एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करने की अपील – डॉ दिनेश लाल
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण करने की अपील – डॉ दिनेश लाल
सरसीवा – विधानसभा बिलाईगढ़ के छाया विधायक डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों से आह्वान किया था की एक पेड़ माँ के नाम से लगाना है। वहीं डॉ जांगड़े ने भी सभी से अपील किया है की अपने माँ के नाम से अवश्य ही वृक्षारोपण करें औऱ इस अभियान को सफल बनवाए ,और पर्यावरण की देखभाल तथा सरंक्षण करने का भी संकल्प ले।
पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। अगर हर एक व्यक्ति एक पौधा लगाएगा तो आने वाले समय में हमारी प्रकृति खुशहाल होगी पेड़-पौधे से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता रहेगा। दरअसल लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है। इसलिए लोगों से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़ कर सभी को एक-एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की अपील की है।