एकलव्य के छात्र ने जीता कांस्य पदक,कलेक्टर ने दी बधाई
एकलव्य के छात्र ने जीता कांस्य पदक,कलेक्टर ने दी बधाई
बलौदाबाजार,26 दिसम्बर 2022/आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 आंध्रप्रदेश के गुन्टूर विजयवाड़ा में (ईएमआरएस स्पोर्टस मीट) 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनाखान के खिलाड़ी छात्र सितांशु ध्रुव ने कास्य पदक जीत कर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का नाम रौशन किया। एकलव्य विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रांजल प्रजापति ने बताया कि जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं राज्यस्तरीय खेल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सितांशु ध्रुव का चयन छत्तीसगढ़ राज्य की अंडर 19 कबड्डी टीम में हुआ। इस टीम में लेफ्ट डिफेंडर के रूप में सितांशु ध्रुव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम ने राष्ट्रीय खेलों में कास्य पदक हासिल की। पदक मिलने पर कलेक्टर रजत बंसल ने छात्र सहित स्कूल परिवार को बधाई दी। इसके साथ ही प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने खिलाड़ी छात्र सितांशु ध्रुव की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।