Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

आयोजक समारोह के बचे हुऐ भोजन का उचित प्रबंध करें ,समारोह के रोटी चावल को अधिक मात्रा में खाने से मवेशियों के जान का खतरा

आयोजक समारोह के बचे हुए भोजन का उचित प्रबंध करें

समारोह के रोटी चावल को अधिक मात्रा में खाने से मवेशियों के जान का खतरा

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – गर्मी के दिनों में अक्सर शादी जैसे समारोह का आयोजन बड़ी संख्या में किया जाता है। इसके साथ-साथ अन्य समारोह जैसे छठी, जन्मोत्सव, वर्षगांठ, दशकर्म, तेरहवी एवं अन्य प्रकार की धार्मिक अनुष्ठानों में भी बहुतायत मात्रा में भोज का आयोजन किया जाता है। ऐसे भोज में बचे हुए रोटी, चावल, सब्जी आदि को बाहर फेंक दिया जाता है, जिसे मवेशियों द्वारा अधिक मात्रा में खाने पर उनकी जान भी चली जाती है। इन परिस्थितियों को देखते हुए आयोजकों को बचे हुए भोजन पर ध्यान देने की जरूरत है। बचे हुए अधिक मात्रा के खाने का उचित प्रबंध नहीं करने पर मवेशियों के लिए खतरा है। उल्लेखनीय है कि कई बार अलग अलग स्थानों के अलग अलग आयोजनों में मवेशियों के साथ यह घटना घट चुकी है।

Back to top button