Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध शराब पर संयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही 3 लाख 91 हजार रुपये का महुवा शराब सहित महुवा लाजप्त हना

अवैध शराब पर संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई 3 लाख 91 हजार रूपये का महुआ शराब सहित महुआ लाहन जप्त

बलौदाबाजार –  कलेक्टर  दीपक सोनी के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र कसडोल के ग्राम-घटमड़वाडेरा सिमगा के ग्राम गणेशपुर ,पलारी के ग्राम खैरी में दबिश देकर करीब 3 लाख 91 हजार रुपये बाजार मूल्य क़ा महुआ शराब व महुआ लाहन जब्त किया गया।

संयुक्त टीम द्वारा कसडोल क्षेत्र के ग्राम
घटमड़वाडेरा में दबिश दी गई। मौके पर 200 लीटर महुआ मदिरा जप्त किया गया एवं महुआ शराब निर्माण के लिये तैयार 60 बोरियों में भरी 50-50 किलोग्राम में 450 किलोग्राम कुल 2850 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया तथा सैंपल लेकर गवाहों के समक्ष महुआ लाहन नष्टीकरण किया गया। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।इसी प्रकार थाना सिमगा एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र सिमगा के ग्राम गणेशपुर में दबिश दी गई। मौके पर 3 प्रकरण कायम किये गये जिसमें से थाना सिमगा द्वारा 15 लीटर हाथभठ्ठी महुआ शराब एवं आबकारी विभाग द्वारा 20 लीटर हाथभठ्ठी महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया। इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा 110 लीटर महुआ शराब एवं 1260 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया तथा सैंपल लेकर गवाहों के समक्ष नष्टीकरण किया गया। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।इसी प्रकार आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र पलारी के ग्राम खैरी में दबिस दी गई। मौके पर 40 लीटर महुआ शराब एवं 1200 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया तथा सैंपल लेकर गवाहों के समक्ष नष्टीकरण किया गया। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।

उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, मोतिन बंजारे, दिनेश कुमार साहू, देवनंदन, थाना प्रभारी सिमगा योगिता खापर्डे एवं हमराह स्टाफ, आबकारी मुख्य आरक्षक देवी प्रसाद तिवारी, राधागिरी गोस्वामी, नगर सैनिक दुर्गेश्वरी, कमल वर्मा, राजकुमारी पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Back to top button