अवैध शराब पर आबकारी विभाग क़ी बड़ी कार्रवाई 50 लाख रुपये मूल्य का विदेशी मदिरा सहित एक ट्रक जब्त

अवैध शराब पर आबकारी विभाग क़ी बड़ी कार्रवाई
50 लाख रुपये मूल्य का विदेशी मदिरा सहित एक ट्रक जब्त
बलौदाबाजार – संभाग स्तरीय अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिस तारतम्य में 7 फरवरी को छतीसगढ़ राज्यस्तरीय उड़नदस्ता-संभागीय उड़नदस्ता रायपुर, कबीरधाम, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की संयुक्त दल ने रायपुर-सिमगा मार्ग में सिमगा में स्थित ताज ढाबा के पास खड़े वाहन ट्रक WB-25-K-8424 की जांच करने पर कुल 775 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की मदिरा जिसका बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रूपये एवं जब्त वाहन का बाजार मूल्य 50 लाख रूपये सहित कुल 1 करोड़ रूपए की सामग्री जब्त की गई है। उक्त कार्यवाही में आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),36,59(क) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक जीतेश्वरी आलेन्द्र, आबकारी उपनिरीक्षक योगेश सोनी, संभागीय उड़नदस्ता रायपुर के विशेश्वर साव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी बलौदाबाजार से जलेश सिंह, उपनिरीक्षक मोतिन बंजारे एवं कबीरधाम जिले से अभिनव आनंद बख्शी, अभिनव रायजादा, रामानंद दीवान आबकारी उपनिरीक्षक सहित स्टाफ के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।