Power Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजार
अर्जुनी में कृषि यंत्र वितरण समारोह में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय शामिल हुऐ
अर्जुनी में कृषि यंत्र वितरण समारोह में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय शामिल हुऐ
अर्जुनी – संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय जी ग्राम अर्जुनी में आयोजित कृषि यंत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुऐ महिला समूहों एवं कृषको को पावर टीलर, आटा चक्की सहित सहायक कृषि यंत्र का वितरण किये । उन्होंने
कहा यह कृषि यंत्र महिला समूह को कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत वितरण किया गया महिलाओं को जो यंत्र मिला वह सब इसका इस्तेमाल अपने खेतों में करें। भूपेश सरकार ने यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और पुरुष के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित कर रहा है | पावर टीलर चलाने के लिए पुरुषो को एवं महिलाओं को आटा चक्की चलाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है।