Breaking News
छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

अपराधों को रोकने में मददगार साबित होगा सिटी सर्विलांस सिस्टम

अपराधों को रोकने में मददगार साबित होगा सिटी सर्विलांस सिस्टम

बलौदाबाजार,25 सितंबर 2022/बलोदाबाजार शहर सिटी सर्विलांस सिस्टम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश में तैयार किया गया है। यह संपूर्ण आधुनिक सिस्टम पुलिस कंट्रोल रूम में स्थापित किया गया है। सिटी सर्विलांस सिस्टम के तहत शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों एवं प्रवेश मार्गों में उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया गया है। जिससे शहर के अंदर प्रवेश करने एवं बाहर जाने वाले सभी लोगों,वाहनों आदि पर सतत सूक्ष्म निगाह रखी जा सकती है। इसके अलावा शहर की यातायात व्यवस्था को भी इसी सिस्टम के माध्यम से संपादित किया जा सकता है। सर्विलांस सिस्टम स्थापित होने से शहर के प्रमुख मार्ग अथवा चौक चौराहा में किसी भी प्रकार की चोरी, लूट, हत्या जैसे गंभीर अपराधों की सूचना तुरंत पुलिस को मिल जाएगी एवं इस सिस्टम के जरिए अपराधियों की भी पहचान करने में बहुत आसानी होगी। साथ ही किसी धरना जुलूस आदि की भीड़ में शामिल होकर किसी भी प्रकार के उपद्रव अथवा अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी अत्यंत सहायक सिद्ध होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button